13 वां सीनियर आल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैपियनशिप में सीकेपी को तीन सिल्वर मेडल।

Super Admin - 1/11/2022 9:37:32 AM -

चाईबासा। तेलंगाना के खमाम के एसआर गार्डन में आयोजित 13वां ऑल इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चक्रधरपुर मंडल को तीन रजत पदक मिला है जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के खमाम में आयोजित 6 जनवरी से 8 जनवरी तक 13 सीनियर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में देशभर के करीब 450 बॉडी बिल्डर ने अपने शारीरिक स्वास्थ्य की प्रदर्शनी की। वही चक्रधरपुर रेल मंडल से चार बॉडी बिल्डरों ने भी उक्त चैंपियनशिप में भाग लिया था जहां ज्योति रंजन ने 55 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता वहीं भूपेंद्र सिंह ने 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर एवं 80 किलो वर्ग में सर्वो सिंह ने रजत पदक हासिल किया है। जबकि राजू खान पांचवे स्थान पर रहने में सफल रहे वहीं सोमवार को गीतांजलि से चक्रधरपुर लौटने पर सेरसा के कुंदन गोप, कोच श्याम शर्मा के अलावा काफी संख्या में बॉडीबिल्डर सभी विजेता प्रतिभागियों का गुलदस्ता एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया जबकि सर्वो सिंह ने कहा है कि कम समय एवं कोरोना के कारण चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए समुचित समय नहीं मिल पाया था जिसके कारण एक अंक से पिछड़ गया और रजत पदक हासिल कर पाया आगे मार्च में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे इसके लिए सभी बॉडीबिल्डर अभी से तैयारियों में लग गए हैं।

Leave Your Comment