रूसी पहलवान मूसा एवलोव ने ग्रीको-रोमन 97 किग्रा में स्वर्ण जीता

Super Admin - 8/4/2021 8:46:51 AM -

टोक्यो:- रूसी पहलवान मूसा इव्लोएव ने यहां मंगलवार को ग्रीको-रोमन 97 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में अर्मेनिया के आर्टूर अलेक्सान्यान को हराकर टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता। अलेक्सान्यान को रजत, जबकि पोलैंड के तादेउज माइकलिक और ईरानी पहलवान सरवी मोहम्मददी ने कांस्य पदक जीता।

Leave Your Comment