नेशनल मैच के लिए जूनियर हाॅकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुरू

Super Admin - 2/24/2021 8:09:04 AM -

सिमडेगा में हाॅकी सिमडेगा द्वारा नेशनल मैच के लिए महिला जूनियर टीम की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हाॅकी सिमडेगा द्वारा आज से सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जूनियर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुरू किया गया है। हाॅकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी खुद अपनी देखरेख में और कोच प्रतिमा बरवा के देखरेख में सभी खिलाड़ियों का प्रफोमेंस देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चयन ट्रायल में 25 खिलाड़ियों का सेलेक्शन कर अगले महीने से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन 25 खिलाड़ियों में से हीं जूनियर नेशनल हाॅकी के लिए झारखंड टीम चयन किया जाएगा। जो आगे चलकर नेशनल मैच में झारखंड टीम से खेलेंगी

Leave Your Comment