दो एथलीटों सहित 10 लोग कोरोना से संक्रमित

Super Admin - 7/19/2021 9:28:12 AM -

टोक्यो:- दो एथलीटों सहित 10 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों एथलीट खेल गांव में रह रहे थे। आयोजकों ने यह जानकारी दी है। यह पहली बार है जब एथलीट खेल गांव के अंदर पॉजिटिव पाए गए हैं जहां अधिकतर एथलीट रहेेंगे। संक्रमित पाए गए लोगों में एक एथलीट, एक मीडियाकर्मी, एक कॉन्ट्रैक्टर और पांच खेलकर्मी शामिल हैं। एथलीट को 14 दिन के क्वारंटीन में रखा गया है। सभी 10 व्यक्ति जापान के रहने वाले नहीं हैं।

Leave Your Comment