श्री दिगंबर जैन पंचायत व मांझी समाज के संयुक्त तत्वावधान में नावाडीह मैं आगामी 29 से 3 दिसंबर तक होने वाले 1008 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ को लेकर अप्पर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर सभागार में भगवान के माता पिता बनने वाले माता के पात्र मीना देवी गंगवाल और भगवान के पिता के पात्र त्रिलोक चंद जैन गंगवाल की गोद भराई की रस्म पूरी की गई कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुई इसके बाद श्री दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री सुभाष विनायका सह पत्नी तिलक माला व मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया इसके बाद समाज के अध्यक्ष पदम चंद जैन छाबड़ा शकुंतला देवी छाबड़ा मीना छाबड़ा की ओर से भगवान के माता-पिता के पात्र की गोद भराई की रस्म पूरी की गई इस मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद रा रा उमेद मल जैन काला पंकज पांड या अजय काला पूर्व मंत्री कमल विनायका दिगंबर जैन महिला जागृति की अध्यक्ष मंजुला विनायका सुमन काला मोनिका ठोलिया चित्र गोधा प्रतिभा बड़जातिया अरुण अजमेरा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पदम चंद जैन छाबड़ा मंत्री सुभाष विनायका ने बताया कि नवादी में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है जहां पर भगवान को विराजमान करने के लिए भव्य वेदी का निर्माण पत्थरों से किया गया है जहां पर जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा विराजमान की जाएगी भगवान की प्रतिमा को जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा तराशा गया है पंचकल्याणक विश्व शांति महायज्ञ के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम मुनि श्री के सानिध्य में संपन्न होंगे इसमें कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए देश के कई राज्यों के विद्वान नावाडीह पहुंचेंगे कार्यक्रम को लेकर सभी पात्र छात्राओं का चयन किया गया है।
आगामी 29 से 3 दिसंबर तक 1008 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ
Super Admin - 11/27/2021 9:39:06 AM -


