पीएचडी की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए नए साल में एक बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कोल्हान यूनिवर्सिटी अपने यहां पीएचडी एडमिशन टेस्ट लेने जा रही है. इस एडमिशन टेस्ट का आयोजन कैसे करना है इसे लेकर कमिटी भी बना ली गयी है. इस कमिटी ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान यूनिवर्सिटी अप्रैल माह में पीएचडी एडमिशन टेस्ट लेने की व्यवस्था कर रही है. इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है.
यूजीसी 2016 की नियमावली से होगी परीक्षा
बताते चलें कि चाईबासा स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी में पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर सहमति बन गयी है. यह परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से तय वर्ष 2016 की नियमावली के अनुसार ही ली जाएगी. अप्रैल में परीक्षा लेने के साथ ही आगामी मई माह तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमिटी की ओर से विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों से शोध के लिए रिक्त सीटों का ब्यौरा मांगा गया था. अलग-अलग विभागों में 100 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं.
विवि की तीसरी प्रवेश परीक्षा
विवि प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. ऐसी संभावना है कि मार्च में आवेदन शुरू हो जायेंगे. अप्रैल में प्रवेश परीक्षा संचालित करने की योजना है. कोल्हान विश्वविद्यालय में अब तक 2 शोध प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. पहली परीक्षा वर्ष 2012 तथा दूसरी परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की गयी थी. यह तीसरी प्रवेश परीक्षा है.


3.jpeg)
