UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बिहार ने फिर किया कमाल,बिहार के 79 छात्र-छात्राओं का चयन

Super Admin - 9/25/2021 12:13:20 PM -

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार यूपीएससी परीक्षा में 761 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार के शुभम कुमार (Roll No. 1519294) ने देशभर में टाप किया है।

शुभम बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। शुभम कुमार को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है । उन्होंने 2019 की परीक्षा में 290 रैंक लाया था । जागृति अवस्थी को दूसरी तो अंकिता जैन को तीसरी रैंक मिली है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी को 15वां स्थान हासिल हुआ है।

यूपीएसससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट के टॉप 100 में बिहार के कुल 25 अभ्यर्थियों हैं, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं। जमुई जिले चकाई बाजार निवासी सीताराम वर्णवाल के पुत्र प्रवीण कुमार ने सातवां स्थान हासिल किया है। कुल 761 सफल अभ्यर्थियों में 79 बिहार के हैं। सबसे ज्यादा 127 अभ्यर्थी तमिलनाडु से सफल हुए हैं।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सिविल सर्विस परीक्षा, 2020 में टाॅपर बनने पर बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं । विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इनकी सफलता ने एक बार फिर से बिहार का गौरव बढ़ाया है । शुभम लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं । कटिहार के शुभम को आइएएस टॉपर होने पर बिहार के उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी बधाई दी है ।

Leave Your Comment