अडानी के विदेशी निवेशक डिफॉल्टर, भागे हैं देश छोड़कर
सांसद महुआ मोइत्रा ने उठाया सवाल
New Delhi:- गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनियां पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब अडानी ग्रुप से जुड़े विदेशी फंडों का डिफॉल्टर कंपनियों से नाता सामने आया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉरिशस के फंड हाउसेज के निवेश वाली कंपनियों की जांच भी हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिशस के फंड हाउस एलेरा इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड, क्रेस्टा फंड, अलबुला इन्वेस्टमेंट फंड और एपीएमएस फंड का अडानी ग्रुप की कंपनियों में 6.9 अरब डॉलर करीब 51 हजार करोड़ रुपए का निवेश है। इससे पहले इन चारों फंड हाउस की दो ऐसे कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी थी, जिनके फाउंडर भारत छोड़कर भाग गए हैं। तब इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की गई थी। मॉरिसस फंड हाउस के निवेश वाली एक अन्य कंपनी दिवालिया हो चुकी है। जबकि एक अन्य कंपनी इथोपियन सरकार से विवाद के बाद बंद ही हो गई। इन चारों फंड हाउसेज के अडानी ग्रुप में निवेश को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी सवाल उठा चुकी हैं।



