अहमदाबाद में कोरोना के केस एक बार फिर बढऩे लगे हैं। जिससे न सिर्फ सरकारी और महानगरपालिका संचालित बल्कि निजी अस्पतालों में भी उपचार के लिए कोरोना के मरीजों क संख्या बढ़ी है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर अहमदाबाद नगर निगम ने रात 10 बजे के बाद रेस्तरां, मॉल, शोरूम, पान की दुकानें, क्लब, चाय की दुकान, हेयर सैलून बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।



