रांची प्रतिभा के धनी सिंगर कुमार गहलोत का जादू पूरे झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है । वैसे तो झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । यहां से स्पोर्ट्स , बॉलीवुड से लेकर एक से बढ़कर एक कलाकार झारखंड ने दिए हैं । सिंगर कुमार गहलोत अपनी मेहनत और अपनी लगन से पूरे झारखंड में अपनी पहचान बनाई है । कुमार गहलोत कहते हैं कि बॉलीवुड में गाने गाने का हर किसी का सपना होता है। उन्होंने कहा कि मैं भी उस मुकाम को हासिल करना चाहता हूं । जिन्होंने इससे पहले कलाकारों ने हासिल किया । उन्होंने कहा कि मेरे पास कई वेब सीरीज में गाना गाने का ऑफर मिल रहा है । उन्होंने कहा कि अब मुझे लोग जानने लगे हैं । यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है । मुझे कई शादी फंक्शन वगैरह में गाना गाने का मौका मिलता है । कुमार गहलोत कहते हैं कि मुझे गाना गाने का शौक बचपन से ही था । मुझे घर का सपोर्ट नहीं मिला । मैं छुप-छुपकर गाना गाता था और कई प्रोग्राम में बगैर घर में बताएं निकलता था । उन्होंने बताया कि रांची के एक और कलाकार का नाता बॉलीवुड से जुड़ गया है । इनकी सुरीली आवाज का जादू हर तरफ सुनाई दे रहा है । इन्हें लोग प्यार से झारखंड के कुमार सानू की कहते हैं ।



