ट्रक गड्‌ढे में फंस गया

Super Admin - 6/19/2021 7:52:18 AM -

सिमडेगा: ओडिसा से गुमला सीमेंट लेकर जा रही ट्रक नेशनल हाईवे-143 सिमडेगा-राउरकेला मार्ग पर पंडरी पानी के निकट कमजोर डायवर्सन को पार करने के दौरान एक ट्रक गड्‌ढे में फंस गया।
जैसे ही ट्रक डायवर्सन में चढ़ा जिसके बाद चक्के के आगे गड्डा हो गया और टायर उसमे जा फंसा जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिमडेगा के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि डायवर्सन को जल्द से जल्द खाली कराने के लिए रोड बना रही कंपनी सुपीरियर कंस्ट्रक्शन को निर्देश दिया गया है।

Leave Your Comment