धनबाद : कोयलांचल में अपराधियों का बोलबाला और आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब अपनी जान की हिफाजत के लिए पुलिस की भी आस छोड़ चुके हैं। मंगलवार को धनबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में गोविंदपुर निवासी विमला देवी अपने पुत्र के साथ भू माफियाओं से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाती दिखी।
वही विमला देवी ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। उनकी मांगों को नहीं मानने पर भू माफियाओं ने उन्हें जान मारने की सुपारी अमन सिंह गिरोह को दे दिया है। जिसके वजह से वह भय और दहशत में जी रहे हैं। इसी बाबत वह लोग कई माह से पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है और आवेदन दे रही है। जिसके बावजूद अब तक नामजद सारे अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे उन्हें काफी भय के साए में जीना पड़ रहा है।
मालूम हो कि कोयलांचल तथा आसपास के जिलों में अमन सिंह गिरोह का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे कई लोग भय और दहशत में जी रहे हैं। हालांकि समय-समय पर जिला पुलिस अमन सिंह गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा करती है। लेकिन रंगदारी और दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जरूरत इस बात की है कि अपराधियों के गिरोह का सफाया कैसे हो? इसके लिए जिला पुलिस को विशेष रणनीति बनाकर करने की जरूरत है। जिससे कोयलांचल के लोग मुक्त होकर अपना जीवन गुजार सकें।


3.jpeg)

