मजार शरीफ की दानपेटी से चोरों ने उड़ाए 40 हजार रुपये

Super Admin - 7/31/2021 7:58:52 AM -

बोकारो। सिटी थाना क्षेत्र के सिटी पार्क में स्थित मजार शरीफ की दानपेटी तोड़ कर बीती रात चोरों ने 40 हजार रुपये नगद तथा CCTV के वाई-फाई की चोरी कर ली। इस संबंध में मजार शरीफ के केयरटेकर मुश्ताक शाह ने थाने चोरी का मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना मिलते हीं सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। मजार में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को भी देखा गया। CCTV कैमरे में एक युवक की तस्वीर सामने आई है। पुलिस कैमरे के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।

Leave Your Comment