स्कूली छात्राओं का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Super Admin - 7/2/2021 6:37:01 PM -

लातेहार:- लातेहार जिले की पुलिस ने स्कूली छात्राओं का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाले निजी स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक लड़कियों की फोटो और वीडियो फोटोशॉप की मदद से अश्लील बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित लड़कियों ने इसकी सूचना अपने घर वाले को दी, जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करे हुए आरोपी शिक्षक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि आरोपी शिक्षक चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है।

Leave Your Comment