राममय हुआ पटना, महावीर मंदिर पर ड्रोन से पुष्पवर्षा

Super Admin - 4/11/2022 9:51:32 AM -

पटना:- बीते दो वर्ष बाद पटना में रामनवमी पर हो रहे इतने भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए पटना सहित आसपास के हजारों श्रद्धालु पटना के हनुमान मंदिर पर उमड़ पड़े। भक्तों की भीड़ देर रात से ही पंक्तिबद्ध दिखी। रविवार अलसुबह दो बजे जब रामनवमी पूजा को लेकर मंदिर का पट्ट खुला उसी समय से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।रामनवमी महोत्सव को खास बनाने के लिए इस बार तीन ड्रोन की मदद से फूलों की बारिश की गई। राम जन्म पूजन- आरती समय सुबह 11.50 से 12 बजे के बीच जब विधि-विधान शुरू हुआ तब आसमान से फूलों की बारिश हुई। पटना में राम जन्मोत्सव के अवसर पर इतिहास में यह पहला अवसर था जब ड्रोन से पुष्प वर्षा हुई और इस नयनाभिराम दृश्य की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु टकटकी लगाए दिखे। महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने हि.स. से बातचीत में बताया कि मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए महावीर मंदिर के प्रसिद्ध प्रसाद नैवैद्यम की बिक्री के 13 विशेष काउंटर लगाए गए हैं।दो साल बाद हो रहे रामनवमी महोत्सव को लेकर पटना में जबरदस्त उत्साह और धार्मिक अनुराग देखने को मिला है। किशोर कुणाल ने बताया कि करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने महावीर मंदिर में दर्शन पूजन किया।रविवार को रात 12 बजे तक मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। डाकबंगला चौराहे पर विभिन्न पौराणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाने वाली करीब 45 झांकिया और शोभा यात्राओं के पटना के विभिन्न इलाकों से निकलने के कराण पूरा शहर श्रीराममय दिखा।

Leave Your Comment