अतिक्रमित भूमि को खाली कराने गये बीएसएल कर्मियों का विरोध

Super Admin - 6/28/2021 9:00:59 PM -

Bokaro:- बोकारो सेक्टर चार स्थित हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मारुति नेक्सा शोरूम को बोकारो स्टील संपदा न्यायालय में अतिक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया है ,इसको लेकर आज बोकारो स्टील की सुरक्षा विभाग की टीम जब नेक्सा शोरूम को खाली कराने पहुंची तो वहां काम करने वाले कर्मियों ने इसका जमकर विरोध किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, बोकारो संपदा न्यायालय ने 24 जून को नेक्सा शोरूम के मालिक को 28 जून तक शोरूम को खाली कराने का नोटिस थमाया था, जब शोरूम को खाली नहीं किया गया तब बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग की टीम नेक्सा शोरूम को खाली कराने पहुंची। वही हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मालिक मनीष बंसल ने मामला उच्च न्यायालय में होने की बात कह बोकारो स्टील प्रबंधन से मोहल्लत देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील से हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी में मारुति की गाड़ियों को रखने के लिए उक्त जगह को एलॉट कराया था लेकिन इस दौरान हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के द्वारा उक्त जमीन पर नेक्सा का शोरूम खोल दिया गया। इस दौरान बोकारो स्टील के किसी भी अधिकारी ने इसका विरोध किया और ना ही कार्रवाई की अब जाकर 24 जून को इस शोरूम को अतिक्रमण क्षेत्र घोषित किया गया और इसे खाली करने के लिए 28 जून तक का समय दिया था लेकिन इस दौरान इसको खाली नहीं किया गया आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो स्टील के अधिकारी सुरक्षाकर्मियों को लेकर यहां पहुंचे तो नेक्सा शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने इसका विरोध किया कर्मचारियों का कहना है कि जब यह शोरूम बन रहा था तब बोकारो स्टील के अधिकारियों ने रोकने का काम क्यों नहीं किया आज जब संक्रमण का दौर है रोजी-रोटी पर आफत है तो ऐसे में बोकारो स्टील प्रबंधन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है इस शोरूम को यहां से हटाने से 500 लोग बेरोजगार हो जाएंगे वही शोरूम के मालिक मनीष बंसल ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय में है इस जमीन को कोई उठाकर नहीं ले जाने वाला है प्रबंधन मोहल्ला दे जो भी निर्णय आएगा उसका हम सम्मान करेंगे मनीष बंसल ने कहा कि जब यह शोरूम बन रहा था तो रातों-रात नहीं बना ऐसे में सिर्फ हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी का नेक्सा शोरूम है बोकारो स्टील को अतिक्रमण लग रहा है ऐसे शहर में कई अतिक्रमण कारी बैठे हुए हैं।

Leave Your Comment