यौन शोषण के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Super Admin - 7/22/2021 12:25:48 PM -
Jamshedpur: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी चालक (केस दर्ज होने के बाद हटा दिए गए) प्रद्युत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को कदमा पुलिस ने तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इस मामले में कदमा थाना में पीड़िता ने न्यायलय परिवाद दर्ज कराया था जिसके बाद से ही प्रद्युत सिंह फरार चल रहा था.
बता दें कि साल 2012 में महिला उस वक्त आरोपी के संपर्क में आई जब वह अपने पति के खिलाफ न्यायालय में तलाक के लिए केस लड़ रही थी. इस बीच प्रद्युत सिंह उसके संपर्क में आया और कदमा के त्रिशूल टावर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. उसने महिला की अश्लील वीडियो भी बनाई. बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा. ये जानकारी महिला के फुफेरे भाई जो टीएमएच में डॉक्टर थे, उन्हे पता चला. यह बात पता चलने के बाद उसने महिला को खूब फटकार लगाई. महिला ने कहा कि वह प्रद्युत से शादी कर लेगी. इस बीच प्रद्युत उसे पुरी, उज्जैन, देवघर और रांची समेत कई जगह घूमने लेकर गया और दुष्कर्म किया. प्रद्युत उसे रांची स्थित मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास भी लेकर गया, जहां उसने मंत्री के के आवास की देखभाल करने वाले गुणाधर और बुचा नाम के व्यक्ति को उसे अपनी पत्नी बताकर ले जाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था. वह गुणाधर को कहकर मंत्री के घर की सीसीटीवी भी बंद करवा देता था ताकि कोई उसे अंदर ले जाते न देख सके. बीच में नौकरी छूटने के बाद महिला ने अपने फुफेरे भाई को गारंटर बनवाकर प्रद्युत को जेसीबी के लिए लोन दिलवाया. साल 2020 में जब उसने प्रद्युत को शादी का दबाव बनाया तो प्रद्युत ने पति के साथ तलाक के बाद शादी करने की बात कही थी. बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया था.



