गरगा नदी में नहाने के दौरान डूबे बच्चे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम रांची से बोकारो पहुंची, खोज

Super Admin - 8/1/2021 5:08:43 PM -

गरगा नदी में नहाने के दौरान  पानी के तेज बहाव में बहे 12 वर्षीय बच्चे की खोज करने एनडीआरएफ रांची की टीम आज रविवार को बोकारो  पहुंची है। बोकारो के बारी कोआपरेटिव कॉलोनी गरगा पुल के पास गरगा नदी में बच्चे की तलाश  एनडीआरएफ की टीम ने सुरु कर दी है ।एनडीआरएफ  टीम के कुल 16 सदस्य  बोकारो  पहुँचे है।कल गरगा नदी के तेज धार में 12  वर्षीय बच्चे फैजान अहमद बहाव में बह जाने की खबर सामने आयी थी। 
जानकारी के मुताबिक नहाने आया था बच्चा, मखदुमपुर मिल्लत नगर का रहने वाला अपने पिता का इकलौता पुत्र फैजान अपने पांच दोस्तों के साथ नदी नहाने के दौरान छलांग लगाई और तेज धार में बहता चला गया। बच्चे की खोज जिला प्रशासन के स्तर पर की गई थी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया  था इसी को लेकर जिला प्रशासन ने रांची एनडीआरएफ की टीम को बोकारो बुलाया है।

Leave Your Comment