बोकारो:-बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा। खोलता हुआ गर्म लोहा के लेडल यानी बकेट में जा गिरा एक ठेका मजदूर। जलकर पूरी तरह हुआ खाक। एलमुनियम के प्लेट उबलते हुए गर्म लोहे के लेडल यानी बकेट में फेंकने के दौरान हुआ हादसा। गर्म लोहे को मेंटेन रखने के लिए लेडल में एलमुनियम का प्लेट फेंका जाता है। ताकि पिघला हुआ लोहा गर्म रहे और मेल्टिंग उसका बना हुआ रहे। लेकिन इसी एलमुनियम प्लेट को ऊंचाई से लेबल में फेंकने के दौरान एलमुनियम का प्लेट मृतक के शर्ट में फंस गया और ले देकर मृतक एलमुनियम प्लेट के साथ सीधे गर्म लोहे से भरे लेडल में जा गिरा। अगर सेफ्टी बेल्ट होता तो बड़ी घटना होने से टल जाती।
Bokaro:- बोकारो स्टील प्लांट में किस कदर जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे है लोग जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जहां एक मजदूर खोलता हुआ लोहे के मैटल लेडल यानी बाल्टी में गिर गया। बाल्टी हम इसे आसान भासा में कह रहे है । लेकिन इसे मेटल लेडल कहा जाता है। जहा करीब 200 से 250 टन पिघला हुआ लोहा होता है जो सीधे ब्लास्ट फर्नेस से इस लेडल यानी बकेट में डाला जाता है जो रोलिंग मिल में लोहा का प्लेट बनने के लिए भेजा जाता है। ब्लास्ट हनी सिंह का तापमान 1800 डिग्री सेल्सियस होता है। यानी खोलता हुआ लोहा होता है। यानी इसपर कुछ भी डालो तो तुरंत खाक हो जाय। इतना गर्म लोहा होता है पूरी तरह से हॉट पिघला हुआ लोहा। पूरी तरह से लाल पानी जैसा दिखता है ये। ये रोलिंग से पहले sms2 के सीसीएस विभाग में जाता है जहां कई फुट की ऊंचाई से मजदूर मेटल लेडल पर ऊंचाई से एलमुनियम के प्लेट को फेका जाता है। ऊपर में रेलिंग की सुरक्षा रहती है ताकि ऊंचाई से फेंकने पर कोई इस लेडल में ना गिर पाए। इसके लिए रेलिंग ऊपर में बना हुआ रहता है।
मृतक किशोर टू डू नामक ठेका मजदूर आज इसी जगह पर काम कर रहा था जो प्रभा कंस्ट्रक्शन का ठेका कर्मी था। इसी लेडल में एलमुनियम के भारी भरकम प्लेट फेंकने के दौरान ऊपर से सीधे इसी लोहे के मेल्टिंग लेडेल में जा गिरा। सुरक्षा को लेकर जो मानक बनाया गया है वह भी कहीं न कहीं अब सवालों के घेरे में है। जिसकी वजह से एलमुनियम के प्लेट फेंकने के दौरान भारी भरकम एलमुनियम का प्लेट उसके शर्ट पर फंस गया जिसकी वजह से एलमुनियम का प्लेट सहित वह ठेका मजदूर सीधे उबलते हुए लोहे के लेडल में जा गिरा। हाई मेल्ट लोहे के लेडल में गिर जाने की वजह से एक पल में ही पूरा बॉडी जलकर खाक हो गया और पूरी तरीके से लोहे में मिल गया। मजदूर चिल्लाते रह गए जो मजदूर काम कर रहे थे वह भी चिल्लाते रहे। जिसके बाद सारे कर्मचारी प्लांट के सीएनसी sms2 में इकट्ठा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर सेफ्टी बेल्ट रहता तू इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। बोकारो स्टील प्लांट में इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन इस तरह की पहली घटना घटी जहां एक मजदूर सीधे उबलते हुए लोहे के लेडल में जा गिरा।
कहा करता था काम।
बोकारो स्टील प्लांट के s.m.s. दो & सीसीएस विभाग में करता था काम। ठेका श्रमिक हॉट मेटल लेडल मैं गिर जाने से हो गई है मौत।
मृतक का नाम किशोर टू डू जो कल्याणपुर गांव के रहने वाले । बोकारो स्टील प्लांट के प्रभा कंस्ट्रक्शन में काम करते थे।
श्रमिक संगठनों के हंगामा करने के बाद बोकारो स्टील प्लांट ने मृतक के आश्रित को दिया बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन के लिए जॉइनिंग लेटर।
सेफ्टी बेल्ट होने से नहीं होती घटना।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर सेफ्टी बेल्ट होता तो बड़ी घटना होने से टल जाती और मजदूर की जान बच जाती। क्योंकि जब मजदूर ऊंचाई से एलमुनियम प्लेट को फेंक रहा था तो उसके शर्ट में एलमुनियम प्लेट फंस गया और जिसकी वजह से एलमुनियम प्लेट के साथ वह सीधे लेडल में जा गिरा।
सहयोगी ने बयां की दास्तान
अगर सहयोगी नहीं रहता तो पता भी नहीं चलता। क्योंकि महुआर के रहनेवाले उसके सहयोगी ने कहा कि प्लेट को दबाकर छोटा किया जाता है जो काफी भारी होता है। लेडल में फेंकने के दौरान शॉर्ट में फस जाने की वजह से वह मेरे सामने ही नीचे गिरा और मिनटों में खाक हो गया।
बोकारो स्टील प्रबंधन ने क्या कहा-
आज 1 जुलाई को बीएसएल के एसएमएस-2 एंड सीसीएस विभाग में कार्यरत मेसर्स पर्वा कन्स्ट्रकशन के ठेका श्रमिक किशोर टुडु, उम्र लगभग 28 वर्ष का एसएमएस-2 एंड सीसीएस विभाग में एलएफ-2 प्लेटफॉर्म में कार्य के दौरान लिक्विड स्टील से भरे लेडल संख्या 9 में गिर जाने से मौत हो गई. श्री टुडु सामान्य पाली की ड्यूटी में थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना अपराहन लगभग 3.40 बजे हुई है.
बोकारो इस्पात प्रबंधन इस दुखद घटना से मर्माहत है और शोकित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है. कंपनी नियमानुसार, श्री टुडु के आश्रित को बीएसएल द्वारा नियुक्ति का एश्योरेन्स लेटर निर्गत कर दिया गया है. प्रबंधन द्वारा घटना की जांच भी कराई जा रही है.
वहीं साथ में काम करने वाले मजदूर ने भी कहा कि घटना अचानक घटी।


.jpeg)

