सांसद गीता कोड़ा ने सांसद प्रतिनिधियों महिला कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के साथ किया समिक्षा बैठक,
Super Admin - 7/13/2021 7:49:27 PM -
सांसद गीता कोड़ा ने सांसद प्रतिनिधियों महिला कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के साथ किया समिक्षा बैठक,
पचांयत स्तर पर संगठन मजबूत करने का निर्देश।
सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा एवं उसे गति प्रदान करने के लिए तथा जनसमस्याओं की बेहतर समाधान के लिए सांसद गीता कोड़ा अपने विभिन्न विभागों के प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों महिला कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के साथ कांग्रेस भवन मे सिलसिलेवार बैठक किया। सभी प्रतिनिधियों से उनके विभागों से संबंधित समस्याओं एवं इनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन जमा करवाया गया। सांसद ने प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि समस्याएं विकराल है और संसाधन सीमित, इसको देखते हुए खासकर पेयजल, स्वास्थ्य ,शिक्षा, बिजली, सड़क और कृषि क्षेत्र पर विशेष रूप से कार्य करना है, और अधिक से अधिक लोगों की समस्या समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाना है, सभी प्रतिनिधि प्रस्तावित अगस्त माह में होने वाले बैठक में अपने कार्यों से उन्हें अर्थात सांसद महोदया को अवगत कराएंगे
सांसद प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अनीता सुम्बरई, नीला नाग, डॉक्टर नंदलाल गोप, घनश्याम गागराई, राजकुमार रजक, त्रिशानू राय, लखन बिरुवा,अभिजीत चटर्जी, प्रदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र नाथ ओझा, शंकर विरुली, विकास वर्मा और राकेश सिंह उपस्थित थे।



