जज मौत मामलाः सीबीआई ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

Super Admin - 8/7/2021 6:27:46 PM -

धनबाद:- धनबाद के एडीजी-8 उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सीबीआई की टीम ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल का जायजा लेते हुए सीबीआई की सीएफएसएल टीम ने अपने स्तर से सबूत इकट्ठा किए। वहीं, क्राइम सीन रिक्रिएट कर यह समझने का प्रयास किया कि वास्तव में उस दिन क्या घटा होगा? घटना के दिन जज को धक्का मारने के वक्त ऑटो की गति क्या रही होगी? जांच के दौरान चौक के पास खड़ी सभी गाड़ियों को सीबीआई के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने हटाया। इधर, जज को ऑटो से टक्कर मारने के आरोपी लखन कुमार वर्मा और राहुल कुमार वर्मा को पांच दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में दिल्ली सीबीआई के स्पेशल क्राइम सेल के एएसपी और केस के जांच अधिकारी विजय कुमार शुक्ला ने सीजेएम अर्जुन साव की कोर्ट में आवेदन दिया था। साथ ही कोर्ट ने जिला प्रशासन को दोनों आरोपियों को 12 अगस्त को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

Leave Your Comment