गैंग्स ऑफ वासेपुर, खदान, खान और खानदान की खूनी जंग

Super Admin - 11/26/2021 1:28:17 PM -

जमीन कारोबारी लाला खान को वासेपुर में दिनदहाड़े गोलियों से उड़ा दिया गया था. इसके छह महीने बाद बुधवार, 24 नवंबर को वासेपुर में ही दिनदहाड़े जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे को भून दिया गया, जिस स्थान और सड़क पर 37 वर्षीय नन्हे की हत्या हुई उससे कुछ ही दूरी पर लाला की भी हत्या हुई थी. इस हत्या को लाला खान की हत्या का बदला कहा जा रहा है. यह कोई और नहीं कर रहा बल्कि वासेपुर के डॉन के नाम से मशहूर फहीम खान के भांजे प्रिंस का दावा है. कहा जाता है कि पहले प्रिंस, फहीम के लिए ही काम करता था. अब फहीम के सल्तनत के साथ ही उसके बेटों का भी सफाया करना चाहता है. इसका एलान प्रिंस खान ने खुद वीडियो जारी कर किया है. प्रिंस अपने मामा फहीम गैंग का सफाया कर वासेपुर में अपना इकछत्र राज कायम करना चाहता है. बता दें कि फहीम खान इन दिनों जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

24 नवंबर 2021, बुधवार की दोपहर 3:20 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियां की बौछार कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले. शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम फहीम के भांजे प्रिंस ने नन्हे की हत्या की जिम्मेदारी ले ली. पत्र और वीडियो जारी कर उसने कहा कि लाला की हत्या के बदले में नन्हे की हत्या उसने ही करवाई. वह फहीम के पूरे खानदान को खत्म कर देगा. उसने बताया कि लाला खान के पीछे उसका पैसा लगा हुआ था. उसे कमजोर करने के लिए लाला खान की हत्या कराई गई थी.

धनबाद में नहीं चलेगा अब कोई गैंग।

वीडियो में प्रिंस खान हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए बता रहा है कि वह फहीम खान और उसके परिवार को खत्म कर देगा. जो भी फहीम का साथ देगा, उसका भी बुरा अंजाम होगा. यही नहीं वीडियो और पत्र में प्रिंस ने धनबाद के दूसरे गिरोहों को भी सीधी चुनौती दी है. उसने कहा कि धनबाद में अब कोई गैंग नहीं चलेगा. ना अमन सिंह गैंग ना फहीम गैंग, अब सिर्फ छोटे सरकार और बड़े सरकार की हूकूमत चलेगी. छोटे सरकार मतलब प्रिंस खान और बड़े सरकार मतलब उसका बड़ा भाई गोपी खान. बुरे लोगों को सजा देना ऊपरवाला का काम है और ऊपरवाले से मुलाकात कराना छोटे सरकार का काम है.

Leave Your Comment