पूर्व विधायक बहादुर उरांव सड़क दुर्घटना में घायल, पत्रकार सुदाम प्रधान के जा रहे थे घर

Super Admin - 6/2/2022 12:49:17 PM -

Chakradharpur : पूर्व विधायक बहादुर उरांव सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनका प्राथमिक उपचार चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पूर्व विधायक बहादुर उरांव अपने घर से पैदल ही पत्रकार सुदाम प्रधान के घर जा रहे थे, तभी अनुमंडल अस्पताल के सामने एक मोटरसाइकिल वाले ने पहले साइकिल में ठोकर मारी फिर पूर्व विधायक बहादुर उरांव को धक्का मार दी.

पूर्व विधायक बहादुर उरांव को घायल अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया. उनको पैर व हाथ में चोट लगी है. साइकिल सवार व्यक्ति को मामूली चोट लगी है, लेकिन उसकी साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया, लेकिन पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने स्थानीय लोगों से कहा कि धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को छोड़ दें.

Leave Your Comment