वज्रपात से किसान और मवेशी की मौत

Super Admin - 6/27/2021 12:35:58 PM -

लातेहार:- बालूमाथ थाना के कुरियाम खुर्द गांव में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से किसान रविंद्र यादव (30) की मौत हो गयी। इस घटना में एक बैल की भी मौत हो गयी। जबकि किसान बैजनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविंद्र यादव और बैजनाथ यादव अपने खेत की जुताई करने जा रहे थे। हल का एक बैल पास में ही एक पेड़ के नीचे बंधा था। रविंदर यादव यादव बैल को खोलने गया था। इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई, जिससे रविंद्र यादव और बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बैजनाथ यादव गंभीर रुप से घायल हो गया है। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर प्रशासन को इसकी सूचना दी और सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को सहायता देने की मांग की।

Leave Your Comment