सेवा निवृत कर्मचारी की भावभीनी विदाई

Super Admin - 7/31/2021 7:22:52 PM -

धनबाद/कतरास. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया में कार्यरत लेखापाल प्रशांत कुमार चटर्जी के सेवा निवृत होने पर शनिवार को महाप्रबंधक कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयीं. महाप्रबंधक जीसी साहा ने उन्हें शाल ओढाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.महाप्रबंधक ने कहा श्री चटर्जी अपने कार्यो के प्रति काफी वफादार थे.प्रशांत चटर्जी ने अपने अनुभव को कर्मियों के बीच साक्षा किया. मौके पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय कुमार साव,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो,वित्त प्रबधंक अभिषेक गुप्ता, रविकांत कुमार, सचिन जयसवाल, अतिश कुमार, जितेंद्र मिश्रा,मुकेश पाण्डेय,राजेश मिश्रा, सोमनाथ सिंह, फागू महतो,गोपाल कुम्हार, विजय गुप्ता, राजू सिंह, पपमा देवी, नीतू देवी,पिंकी कुमारी,शिल्पी वर्मा,मजदूर नेता महेंद्र सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.


Leave Your Comment