पटना : आईपीएस राकेश दुबे की परेशानी बढ़ गई है। उनके पटना के दो आवास समेत चार ठिकानों पर अपराध शाखा ने गुरुवार को रेड मारा। झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित उनके घर पर भी छापेमारी की गई। आईपीएस राकेश दुबे को अवैध बालू खनन में संलिप्तता के आरोप में निलंबित किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार राकेश दुबे पर केस नंबर 17/21 अंडर सेक्शन 13(2)आर डब्ल्यू 13(1)(बी) पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क स्थित आवास, पटना के अभियंतानगर जलालपुर में सुदामा पैलेस स्थित फ्लैट, झारखंड के जसीडीह के सिमरिया गांव स्थित पैतृक घर और सचिन रेसीडेंसी होटल में जांच चल रही है। हालांकि राकेश दुबे अपने आवास पर नहीं हैं।
भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका को अवैध बालू खनन में संलिप्तता के आरोप में हटाया गया था। आर्थिक अपराध इकाई बालू के अवैध धंधे से अकूत संपत्ति बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है। ईओयू ने इससे पहले आरा और पालीगंज के निलंबित एसडीपीओ, रोहतास व डेहरी के एसडीओ और एक एमवीआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी।


12.jpeg)

