धनबाद में भी लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, बुधवार को मिले 30 नये संक्रमित

Super Admin - 12/30/2021 8:41:06 AM -

धनबाद में भी लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, बुधवार को मिले 30 नये संक्रमित

धनबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा चिंता का सबब बन रही है. मंगलवार को जहां 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहीं आज बुधवार को 30 नये संक्रमित व्यक्ति मिले हैं. धनबाद शहर के गांधी रोड, मनईटांड़, बैंक मोड़, ढैया, कार्मिक नगर, सरायढेला सहित करकेण्ड, पुटकी, सिजुआ और गोबिंदपुर क्षेत्र में कोरोना अपना पैर पसार चुका है.

दरअसल, धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में 2639 व्यक्तियों की जांच की गई. जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Leave Your Comment