भाकपा माओवादियों ने की कई जगह पोस्टरबाजी, इलाके में दहशत का माहौल

Super Admin - 7/22/2021 12:22:19 PM -

Chaibasa/Kiriburu/Sonua : पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और सोनुवा क्षेत्र में भाकपा माओवादियों की ओर से कई जगहों पर पोस्टरबाजी की गई है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. नक्सलियों ने यह पोस्टरबाजी आगामी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने को लेकर की है.

Leave Your Comment