प्रशासन ने दो कपड़े की दुकान को किया सील

Super Admin - 5/16/2021 7:15:52 PM -

रामगढ़:- रामगढ़ के भुरकुंडा बाजार में सरकारी गाइडलाइन की अनदेखी करने पर पतरातू के मजिस्ट्रेट ने दो कपड़े की दुकानों को सील कर दिया। बार-बार शिकायत मिलने तथा मजिस्ट्रेट के द्वारा लाउडस्पीकर से आपदा अधिनियम के तहत दुकानदारों को जागरूक करने के बावजूद भी सरकारी नियमों का उल्लंघन होता देख मजिस्ट्रेट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, ताकि कोरोना संक्रमण से आम लोगों की जान बचाई जा सके। दुकानदार जिला प्रशासन के गाइडलाइन को नही मानते हुए अपनी दुकानों को तय सीमा के बाद भी खोल कर सामानों को बेच रहे थे। मौके पर दोनों दुकानों को सील करने आए मजिस्ट्रेट ने बताया कि आज पुनः कल की कार्यवाही के बावजूद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और कपड़े की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगाकर कपड़ें की बिक्री की जा रही थी, जिसपर आज यह कार्रवाई की जा रही है, एक दुकान कोहिनूर वस्त्रालय और दूसरा स्काई लिंक में आज दो दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है, इनके विरुद्ध आपदा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी कोर्ट का जैसा आदेश होगा फिर यह दुकान खुलेंगी, दुकानों के बाहर स्पाई के रूप में चाबी लेकर लोग घूमते रहते हैं और अंदर दुकानों में दुकानदार का संबंधी सामानों को दिखाता है और बिक्री करता है फिर अंदर से फोन करता है कि बिक्री हो गया खोलिए ।खोलने के बाद दुकानदार उस ग्राहक को बाहर कर देता है और नए ग्राहकों फिर अंदर प्रवेश करा देता है और फिर बाहर से ताला बंद कर देता है । इस प्रकार से शटर बंद करके ही दुकानदारी हो रही है जो एक तरह से अवैध कृत्य है, दो बजे तक ही राशन दुकान को खुला रखना है और कुछ चीजें ऐसी हैं जो 24 घंटे खुली रहेंगी जैसे दवा दुकान पेट्रोल पंप वगैरह बाकी आवश्यक दुकानें केवल दो बजे तक ही खुली रहेंगी, शेष दुकाने जो प्रतिबंधित सूची के अंदर हैं वह 27 मई तक बंद रहेंगी।

Leave Your Comment